केदारनाथ हेली सेवा के लिए आज खुलेगा पोर्टल, 28 मई से 15 जून तक की यात्रा के लिए बुक होंगे टिकट

Ad
खबर शेयर करें -

केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुकिंग के लिए आज से आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलने जा रहा है। मंगलवार दोपहर 12 बजे से बुलिंग शुरू हो जाएगी। जिससे 28 से 15 जून तक तक की यात्रा के लिए टिकेटों की बुकिंग की जा सकती है।


यूकड़ा के सीईओ रविशंकर ने बताया कि हेली टिकटों के लिए आईआरसीटीसी ने भी अपने पोर्टल पर सूचना जारी कर दी है। इस बार बुकिंग के स्लॉट को बढ़ाया गया है। सीईओ रविशंकर ने बताया कि हेली टिकटों की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण होना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के टिकटों कि बुकिंग नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड युवा एकता मंच ने किया गोलजू न्याय यात्रा का एलान उत्तराखंड के सभी राजनीतिक सामाजिक संगठनों का किया आवाहन।

ऐसे कराए ऑनलाइन पंजीकरण
आईआरसीटीसी की www.heliyatra.irctc.co.in पर हेली सेवा टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले लॉग इन आईडी बनानी होगी। इसके बाद ही बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी। यात्री को हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरना होगा।

इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर के टिकट बुक हो जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999