India-Pakistan War के बीच केदारनाथ हेली सेवा पर रोक, होटल बुकिंग भी हुई रद्द

खबर शेयर करें -

india-pakistan-war-helicopter-kedarnath-suspended

India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी है। अग्रिम आदेश तक ये सेवा श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दी गई हैं। साथ ही कई हेलिकॉप्टर और होटलों की बुकिंग रद्द हो रही हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब चौथे दिन में पहुंच गया है। आज यानी शनिवार को सरहद पर हालात औऱ भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं।

India-Pakistan War के बीच केदारनाथ हेली सेवा पर लगी रोक

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के कई सीमावर्ती शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तानी सेना लगातार उकसावे की कोशिशें कर रही है। इसी तनाव के चलते सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा अग्रिम आदेश तक बंद कर दी है।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से हड़कंप

बता दें कि बीती रात पाकिस्तान ने एक साथ 26 शहरों को टारगेट करने की कोशिश की। मगर भारत ने ना सिर्फ इन हमलों को नाकाम किया बल्कि मुंहतोड़ जवाब भी दिया।

हालात सिर्फ जमीनी और हवाई मोर्चों तक सीमित नहीं हैं। अब साइबर युद्ध की भी आशंका जताई जा रही है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने अपने साइबर कमांडो को एक्टिव कर दिया है। एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है जो इंटरनेट पर हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखे हुए है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून- यूसीसी में बड़ी राहत: विवाह पंजीकरण की समयसीमा बढ़ाकर एक साल की गई, 60 दिन की शर्त नए विवाहों पर ही लागू

साइबर हमले का भी खतरा

साइबर हमले के खतरे को भांपते हुए एसटीएफ की ओर से आम लोगों के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया या किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें। कुछ फर्जी लिंक ऐसे हो सकते हैं जो सरकारी वेबसाइट या डेटा सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  बड़कोट में गरजे सीएम धामी, वोट के लालच में विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रहा विपक्ष

डीजीपी ने दिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

डीजीपी दीपम सेठ ने खुद एसटीएफ को निर्देश दिए हैं कि मौजूदा माहौल में किसी भी लापरवाही की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। साइबर डिफेंस को मजबूत करने के साथ-साथ आम जनता को भी सतर्क करने की जिम्मेदारी निभाई जा रही है

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999