खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दी हरिद्वार SSP को धमकी, केस दर्ज

खबर शेयर करें -
विधायक उमेश कुमार सात घंटे बाद हुए रिहा, समर्थकों की भीड़ पहुंचने लगी थी डोईवाला कोतवाली

खानपुर के विधायक उमेश कुमार की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही है. हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल को धमकी देने के आरोप में उमेश कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दी SSP को धमकी

बता दें खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 29 जनवरी को फेसबुक में लाइव आकर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल को धमकी दी थी. विधायक ने लाइव आकर कहा कि पुलिस मेरे लोगों को परेशान करने की कोशिश न करें. विधायक ने कहा मैंने इसे लेकर एसएसपी को पहले भी चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें -  75th Republic Day : कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते : MLA

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने चैंपियन के साथ हुए गोलीकांड को लेकर कहा कि पुलिस ने मेरे खिलाफ गलत कार्रवाई की है. उमेश वीडियो में ये भी कहते हुए दिख रहे थे कि हम लड़ने वाले लोग हैं झुकने वाले नहीं हैं और हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते हैं. मामले को लेकर सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह ने तहरीर दी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999