प्रेमिका की हत्या कर उसके बच्चे को उसके पेट से बांध कर कुएं में फेंका

खबर शेयर करें -


प्रतापगढ़ (महानाद) : पुलिस ने 3 महीने पहले गायब हुए एक महिला और उसके बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि लगभग 3 महीने पहले घासखेड़ा गांव निवासी भैरू लाल मीणा (50 वर्ष) ने अरनोद थाना पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी और बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पा था। फिर होली वाले दिन साखथली खुर्द निवासी दुर्गाशंकर डांगी के कुएं में एक महिला और बच्चे की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से पानी खाली करवाकर क्रेन की मदद से महिला और बच्चे के शव को बाहर निकाला और भेरूलाल मीणा को मौके पर बुलाया। भेरूलाल ने शवों की पहचान अपनी पत्नी और बच्चे के रूप में की जिसके बाद हत्या का केस दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया गया।

यह भी पढ़ें -  बद्रीनाथ हाईवे पर पुलिस की कार्रवाई, काली फिल्म लगे वाहन का काटा चालान

जांच के दौरान पता चला कि महिला का भेरूलाल डांगी नाम के व्यक्ति से चक्कर चल रहा था। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर भेरू लाल डांगी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने महिला व उसके बच्चे की हत्या करना कबूल कर लिया।

भेरूलाल डांगी ने बताया कि काफी समय से उसका मृतका रुकमणी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन उसका रुकमणि से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद उसने विगत 22 दिसंबर 2021 की रात को उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सूबत मिटाने के लिए मृतका के शव के साथ उसके बच्चे को तार से बांधकर कुएं में फेंक दिया। शव ऊपर न आ जाएं इसके लिए उसने तार के साथ एक पत्थर भी बांध दिया था।

यह भी पढ़ें -  20 घंटे बाद टंकी पर चढ़े उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारियो से मिलने पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष कुमार सिंह द्वारा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर०के० सुधांशु से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999