किसान कार्ड बनाने को मंडी समिति गांवों में लगायेगी कैंप

खबर शेयर करें -

भीमताल:- मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि किसान कार्ड बनाने के लिए गांव-गांव में मंडी समिति द्वारा किसान रजिस्टे्रशन कैंप लगाये जायेंगे। जिसमें गांव का प्रत्येक किसान अपना नि:शुल्क रजिस्टे्रशन कराकर किसान कार्ड बना सकेगा। यह बात उन्होंने रामगढ़ ब्लाक के दाडि़म, हरतोला, लोशज्ञानी, म्योड़ा गांवों में भ्रमण के दौरान ग्रामीण काश्तकारों से कही। कहा कि मंडी समिति द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किसानों के किसान कार्ड बनाये जायेंगे। जिसके लिए मंडी समिति गांव-गांव में रजिस्टे्रशन शिविरों का आयोजन करायेगी। उन्होंने किसानों से किसान कार्ड जरूर बनाने की अपील की। उन्होंने किसानों से आय को बढ़ाने के लिए महंगी बिकने वाली विदेशी सब्जियों व नई प्रजाति के फलों के पेड़ लगाने पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को आपदा से होने वाले नुकसान से बचने के लिए फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित किया। बताया काश्तकारों को सीएम ने दो लाख अतिरिक्त फल पेटियां उपलब्ध करायी गयी। जिसके लिए क्षेत्र के काश्तकारों ने सीएम का आभार प्रकट किया। यहां बीडीसी सदस्य पूजा थापा, पूर्व प्रधान सुभाष थापा, मोहन बिष्ट, भुवन बिष्ट, विक्रम सिंह रैक्वाल, ध्यान सिंह मेर, थान सिंह, नीरज थापा, अशोक थापा, महेश आर्य, संदीप थापा समेत ग्रामीण मौजूद रहे। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  प्लाईवुड फैक्ट्री से बरामद हुई बिंदुखत्ता क्षेत्र से काटी गई इमारती लकड़ी,की ये कार्यवाही

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999