जानिए D Gukesh ने कितने तक की है पढ़ाई, अपने तेज दिमाग से जीता वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब

Ad
खबर शेयर करें -

D Gukesh Youngest Chess World Champion

18 साल के डी गुकेश ने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर (World Chess Champion D Gukesh ) इतिहास रच दिया। सिंगापुर में हुए चेस चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 14वें और आखिरी राउंड में हराकर सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए है।

नए वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंडियन ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को 2.5 मिलियन डॉलर का प्राइज मिलेगा। बता दें कि गुकेश दूसरे भारतीय है जिन्होंने वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब जीता हैं। इससे पहले दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद पांच बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके है। आखिरी बार आनंद ने साल 2013 में मैग्नस कार्लसन को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें -  खाना खाकर छत पर टहल रहा व्यक्ति असंतुलित होकर जमीन पर गिरा, अस्पताल में मौत

चौथी कक्षा तक ही पढ़े है शतरंज के युवा चैंपियन डी गुकेश (World Chess Champion D Gukesh)

गुकेश की स्कूली शिक्षा की बात करे तो उन्होंने चेन्नइ के मेल अयनंबक्कम के वेलाम्मल विद्यालय (Velammal Vidyalaya) से पढ़ाई की है। शतरंज के युवा चैंपियन डी.गुकेश ने केवल चौथी तक पढ़ाई की है। चौथी कक्षा के बाद उन्होंने रेगुलर स्कूल जाना बंद कर दिया था। फॉर्मल शिक्षा उन्होंने केवल चौथी तक ही ली है। शतरंज के करियर पर फोकस करने के लिए उसके बाद वो स्कूल नहीं गए।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने पुनः माणा हिमस्खलन की घटना का देर रात राज्य आपदा परिचालन केन्द्र पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की

स्कूल ने चैस चैंपियन को किया सम्मानित

ऐसे में अपने स्कूल के छात्र विश्व चेस चैंपियन के रूप में डी गुकेश की जीत का जश्न मनाते हुए स्कूल ने एक शानदार कार्यक्रम होस्ट किया। स्कूल ने अपने स्टार पूर्व छात्र को एक लग्जरी कार, $60,000 यानी लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली एक मर्सिडीज बेंज, गिफ्त में दी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999