जानिए पिता और भाई ने लव मैरिज करने की बेटी को क्या दी सजा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।काठगोदाम में कल देर शाम हुई नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक युवती के सौतेले पिता और भाई को गिरफ़्तार किया है। एसएसपी नैनीताल ने आज़ घटना का खुलासा करते हुए बताया की युवती के प्रेम विवाह से सौतेले पिता और भाई नाराज़ थे, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.
नवविवाहिता के घायल पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है, सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि जब पुलिस मृतका के भाई और उसके पिता को ले जा रहे थे तो मीडिया के सवाल पर कि खून किसने किया? भाई ने जवाब दिया किया पापा ने नहीं मैने मारा.आपको बता दें कि काठगोदाम क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने मृतका के सौतेले पिता और भाई को हिरासत में लिया है। दरअसल शुक्रवार शाम काठगोदाम निवासी सलीम अंसारी ने अपने बेटे आलम के साथ मिलकर अपनी बेटी कायनात की गला रेत कर हत्या कर दी। उसके पति सलमान को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल सलमान को को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  कार दुर्घटना में दो की मौत

घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं।बता दे कि करीब माह पहले कायनात और पास में रहने वाले सलमान ने प्रेम विवाह किया था। पुत्री के प्रेम विवाह से परिजन नाखुश थे। शादी के दो सप्ताह बाद कायनात व सलमान घर लौटे। वे पड़ोस में इरफान नामक व्यक्ति के घर में किराए पर रहने लगे। आज देर शाम सलमान अपनी पत्नी कायनात के साथ घर की ओर जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे कायनात के पिता सलीम अंसारी व भाई आलम ने कायनात को पकड़ा। मारपीट करते हुए उसका गला रेत दिया। इसके बाद सलमान पर चाकू से चार वार किए। दोनों की चीख–पुकार सुनकर लोग एकत्र हो गए। मौका पाकर पिता–पुत्र फरार हो गए।कायनात के ससुर शेर अली ने बताया कि अपनी घायल बहू को बचाने के लिए उसने उसे पकड़ लिया था लेकिन उसके सौतेले पिता सलीम ने उससे उसे छीन लिया। शेर अली ने बताया कि बहू तो दुनिया से चली गई लेकिन बेटे को कुछ हो गया तो दुनिया हिला दूंगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999