गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी, जानें कब होंगे मतदान

खबर शेयर करें -
hemwati nandan bahuguna garhwal university

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्र राजनीति का माहौल गरमा गया है। छात्र संघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

27 सितंबर को होगा चुनाव

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर एचसी नैनवाल ने बताया कि मतदान 27 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। अगले ही दिन यानी 28 सितंबर को नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें -  लालकुआँ ब्रेकिंग- नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र लोटनी व सभासदों ने ली शपथ

ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम

प्रो. नैनवाल ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 18 और 19 सितंबर को नामांकन भरे जाएंगे। 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। इसी दिन शाम 4.30 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान 27 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-बड़ी खबर-भारतीय सेना का नायब सूबेदार आया ट्रेन की चपेट में

बिड़ला परिसर में आचार संहिता लागू

28 सितंबर को सुबह 11 बजे एसीएल सभागार में नए छात्र संघ पदाधिकारी शपथ लेंगे। इस बार चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, 6 कार्यकारिणी सदस्य, छात्रा प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय छात्र संघ प्रतिनिधि पद के लिए होंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बिड़ला परिसर में आचार संहिता लागू हो गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999