कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास मिले 1224 चांदी के सिक्के

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी (आई.पी.एस.) श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशानुसार जनपद पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत अभियान प्रचलित है इसी क्रम में कल दिनांक 01 फरवरी 2021 की देर रात्रि श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी चौकी प्रभारी मंडी (कोतवाली हल्द्वानी) द्वारा पुलिस बल के साथ मोतीनगर बेरियर पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी सं0-UK 04 K 5233 को रोक कर चैक किया गया । पुलिस द्वारा जब उक्त व्यक्ति के पास मौजूद बैग की चेकिंग की गई तो बैग के अंदर रखें एक गागर में कुल 1224 सिक्के चांदी के मिले। वाहन चालक, निवासी काठगोदाम, जनपद नैनीताल से उक्त सिक्कों के सम्बंध में पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नही मिला और ना ही बरामद चांदी के सिक्कों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्राप्त हुए। पुलिस द्वारा चांदी के सिक्कों को उक्त व्यक्ति के समक्ष सील सर्वे मोहर कर कब्जे पुलिस लेकर मालखाना में दाखिल किया गया तथा जिस संबंध में इन्कम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मामूली कहासुनी के बाद कार चालक पत्नी की हत्या कर फरार, मुकदमा दर्ज

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999