कुमाऊँ- मनीष निकला मोनिश – शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से की शादी,पुलिस ने की ये कार्यवाही

खबर शेयर करें -


➡️ दहेज माँगने व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
➡️आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से कर चुका है विवाह ।
➡️ उधमसिंहनगर पुलिस ने आरोपी को दिनेशपुर से धर दबोचा ।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख: फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से शादी कर दहेज व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय खेलों से छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए नई पहल, युवा दिवस से होगी शुरूआत


उधमसिंहनगर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। उधमसिंहनगर पुलिस ने शादी डॉट कॉम जैसी वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक हिन्दू युवती से शादी करने वाले आरोपी मोनिश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दहेज की मांग करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के गंभीर आरोप हैं।

मुस्लिम युवती से विवाह कर रखा था। इसके बावजूद उसने एक अन्य हिन्दू युवती को फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से अपने प्रेम में फंसाया और उससे शादी कर ली। इसके बाद वह दहेज की मांग करने के साथ-साथ युवती पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाल रहा था।

यह भी पढ़ें -  Kedarnath By Election Result Live : केदारनाथ उपचुनाव के लिए 8 राउंड की काउंटिंग पूरी, कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर

उधमसिंहनगर पुलिस ने आरोपी को दिनेशपुर से दबोच कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ऐसे घृणित कृत्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि समाज में न्याय और कानून व्यवस्था बनी रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999