
➡️ दहेज माँगने व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
➡️आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से कर चुका है विवाह ।
➡️ उधमसिंहनगर पुलिस ने आरोपी को दिनेशपुर से धर दबोचा ।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख: फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से शादी कर दहेज व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
उधमसिंहनगर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। उधमसिंहनगर पुलिस ने शादी डॉट कॉम जैसी वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक हिन्दू युवती से शादी करने वाले आरोपी मोनिश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दहेज की मांग करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के गंभीर आरोप हैं।
मुस्लिम युवती से विवाह कर रखा था। इसके बावजूद उसने एक अन्य हिन्दू युवती को फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से अपने प्रेम में फंसाया और उससे शादी कर ली। इसके बाद वह दहेज की मांग करने के साथ-साथ युवती पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाल रहा था।
उधमसिंहनगर पुलिस ने आरोपी को दिनेशपुर से दबोच कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ऐसे घृणित कृत्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि समाज में न्याय और कानून व्यवस्था बनी रहे