Kunal Kamra..कॉमेडियन कुनाल कामरा ने फिर बवाल मचवा दिया, स्टूडियो में शिंदे गुट का उधम

Ad
खबर शेयर करें -

नेताओं तथा पत्रकारों को अपनी कॉमेडी में ‘लपेटने’ वाले कॉमेडियन कुनार कामरा फिर विवादों में घिर गए हैं। मुंबई के खार इलाके में शिंदे गुट की शिवसेना ने स्टूडियो यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में एक शो किया था। यह घटना 23 मार्च को उस वीडियो के अपलोड होने के बाद हुई, जिसमें कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष किया था। शिंदे गुट के लोग इस वीडियो को लेकर नाराज थे, जिसमें कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी।खार पुलिस ने इस मामले में शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में लिया और 19 नामजद सहित 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। साथ ही, कामरा के खिलाफ भी एक एफआइआर दर्ज की गई, जो शिंदे गुट के विधायक मुराजी पटेल की शिकायत पर की गई। इस हमले के बाद, शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को धमकी दी, जबकि उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने इस हमले की निंदा की और कामरा के पक्ष में समर्थन दिया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999