लाल कुआं -यहां पर यूपी के वाहन में मिली खेर प्रजाति की लकड़ी ,गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लालकुआं-: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के अंतर्गत ऊंचा गांव द्वितीय बीट से तीन खैर प्रजाति के पेड़ो को वन तस्करों ने काट दिया जैसे ही वन विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने रात्रि में ही जाल फैलाकर वाहन सहित एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि रात्रि में अंधेरे का लाभ उठाकर दो वन तस्कर फरार हो गए।
तराई पूर्वी वन विभाग डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकार नवीन पवार ने बताया कि भारी बरसात के बीच ऊंचा गांव वीट धौराडाम के पास तीन वन तस्करों ने तीन खैर के वृक्ष काटकर महिंद्रा बोलरो नंबर UP 27 A 5050 में भर कर ले जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर टीम ने रात्रि में ही छापा मार कर वन अपराध में संलिप्त वाहन चालक रविन्द्र कुमार को पकड़ लिया जबकि उसके दो अन्य साथी सितारगंज के कल्याणपुर और गौरी खेडा के दो वन तस्कर रात्रि में मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें खैर के 11 लट्ठे बरामद हुए। वन विभाग ने वृक्षों के अवैध कटान और अवैध रूप से ले जाने के मामले में मामला दर्ज कर दो स्थानी वन तस्करों के खिलाफ छापामार अभियान प्रारंभ कर दिया है । वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार द्वारा बताया गया कि वन अपराध में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जाती है उक्त खैर की लकड़ी पान मसाला के लिए प्रयुक्त कत्था बनाने के काम आती है । छाप मार अभियान में वन क्षेत्र अधिकारी डौली नवीन सिंह पवार. मनोज जोशी डिप्टी रेंजर.शिव सिंह डांगी.वन आरक्षी दीपक कुमार कैलाश भाकुनी. नवल किशोर पलड़िया.कृष्ण पाल.अर्जुन सिंह दैनिक वाचर गौतम सिंह. शाहिद बेग टी सी आदि बनाकर में उपस्थित थे वन विभाग की टीम फरार वन तस्करों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक पर विजिलेंस ने कसा शिकंजा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999