सावन का तीसरा सोमवार आज, शिव मंदिरों में सुबह से ही उमड़ा भक्तों का सैलाब

Ad
खबर शेयर करें -

सावन का तीसरा सोमवार आज, शिव मंदिरों में सुबह से ही उमड़ा भक्तों का सैलाब

आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है. हरिद्वार में सावन के तीसरे सोमवार पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर के साथ-साथ हरिद्वार के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुबह से ही शिव भक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं.

haridwar news

तीसरे सोमवार के दिन हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर सहित हरिद्वार के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली. सुबह से ही श्रद्धालु भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए आतुर दिखाई दिए. कनखल के दारिद्र भंजन महादेव मंदिर पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून : कांग्रेस-बीजेपी मेयर प्रत्याशियों ने किया नामांकन, रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन
haridwar news

श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए थे. मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार शास्त्री ने बताया कि सावन का महीना देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है. कहा जाता है कि जो भी इस महीने सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और व्रत करता है, उसे सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

यह भी पढ़ें -  मौसम ने बदली करवट, कल से फिर बारिश और बर्फबारी
haridwar news

पुजारी ने बताया कि वैसे तो भोलेनाथ मात्र एक लोटे जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन शिव को मनाने के लिए श्रद्धालु बेल पत्र, भांग धतूरा, कमल पुष्प चंदन से उनका अभिषेक करने से शिव अति प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में निवास करते हैं और यह इस सृष्टि का संचालन भी करते हैं.

यह भी पढ़ें -  यहां गहरी खाई मे गिरी बाइक, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
haridwar news
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999