नैनीताल जिले में एसएसपी के द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली हैलालकुआं कोतवाली पुलिस ने यहां तराई पूर्वी डौली रेंज के जंगल में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर 1000 लीटर से अधिक लाहन नष्ट किया, इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध कच्ची शराब बनाने के तमाम उपकरण एवं अर्ध निर्मित शराब भी बरामद किए. पुलिस को सूचना मिली की डौली रेंज के जंगल में अवैध शराब भट्टियों का संचालन किया जा रहा है सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने दल बल के साथ जंगल में छापेमारी की इस दौरान शराब तस्कर पुलिस टीम को देखकर भागने लगे पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को रंगे हाथ दबोच लिया। टीम जंगल का नजारा देखकर दंग रह गई यहां कच्ची शराब की भट्टियां सुलग रहीं थी। टीम ने शराब भट्टियों को ध्वस्त कर मौके पर 1000 लीटर से अधिक लाहन को नष्ट किया तथा शराब बनाने के तमाम उपकरण भी जब्त किए।बता दें कि यहां जंगलों में पिछले लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चरम पर है.
यहां से अवैध कच्ची शराब की सप्लाई बिंदुखत्ता-लालकुआं समेत तमाम क्षेत्रों को की जाती है। महिला संगठन समय-समय पर अवैध शराब का विरोध करते आए हैं संगठनों का कहना है कि कच्ची जहरीली शराब के चलते अनेक घर बर्बाद हो चुके हैं तथा कई लोग अकाल मौत के शिकार हो चुके हैं। इधर पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।इस अभियान में टीम में कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय बृजवाल, उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी ,कांस्टेबल तरुण मेहता ,विपिन कुमार ,गंगा सिंह ,सुरेश प्रसाद आदि शामिल रहे।