सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने धौराड़ाम उधम सिंह नगर के शातिर शराब तस्कर को अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व महिला एसआई सीमा आर्या कांस्टेबल तरुण मेहता , सुरेंद्र सिंह आदि पुलिस टीम ने वन निगम के कांटे के पास घेराबंदी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम करनैल सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र अमर सिंह निवासी धौराड़ाम थाना नजीबाबाद किच्छा जिला उधम सिंह नगर बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 61 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद हुए। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। गौला नदी के तमाम क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक गौला खुलते ही अवैध कच्ची शराब की भारी डिमांड यहां बढ़ जाती है। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अवैध कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग की है। इधर क्षेत्र के तमाम महिला संगठनों का कहना है कि अवैध कच्ची शराब के चलते सैकड़ों परिवार बर्बाद हो चुके हैं तथा अनेक लोग अकाल मौत के शिकार हो चुके हैं। हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर शराब तस्करों को पकड़ कर जेल भेजा जाता है लेकिन उसके बाबजूद भी तस्कर कम नहीं हो रहे हैं। आबकारी विभाग की निष्क्रियता भी अवैध शराब के तस्करों को बढ़ावा दे रही है।