लालकुआं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र आर्य ने आज कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण

Ad
खबर शेयर करें -

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र आर्य ने आज कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए जीर्ण-छीर्ण भवनों को नया बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने और नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। बताते चले कि अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने आज बुधवार की दोपहर को कोतवाली लालकुआं का वार्षिक निरीक्षण करते हुए थाने के सभी भवन, कार्यालय व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली में स्थापित अभिलेखों की जांच करने के साथ-साथ कंप्यूटर कक्ष का विस्तृत निरीक्षण किया। जहां सभी अभिलेख अध्यावधिक पाए गए। इस दौरान एफआईआर और जीडी की प्रविष्टियों को जांचा गया,कोतवाली परिसर में स्थित भवनों का निरीक्षण किया गया।जीर्ण-छीर्ण भवनों का नव निर्माण कार्य करने हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया। सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया। तथा कोतवाली में मौजूद शस्त्रों एवम् आपदा सामग्री को जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। उपकरणों की क्रियाशीलता का परीक्षण किया गया। तथा कोतवाली में नियुक्त कर्मियों से शस्त्र जुड़वाए और खुलवाए गए। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि कर्मियों से समय–समय पर शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास करवाया जाय। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क में स्थित रजिस्टरों को चेक किया गया। हेल्पडेस्क में नियुक्त कर्मियों को प्रो एक्टिव रूप से कार्य करने तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए, अपराध रजिस्टर चेक किया गया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वारंटी/ ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित करें, सुरागरसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध व्यक्ति, बाहरी जनपदों से प्रवेश करने वाले आपराधिक/गुंडा प्रवृति के लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999