लालकुआं और बरेली रोड क्षेत्र में कल (शनिवार) को दिन भर रहेगी बिजली कटौती…… बिजली विभाग की क्षेत्रवासियों से यह अपील

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं। क्षेत्र में पड़ रही उमस भरी गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है, ऐसे में यदि विद्युत व्यवस्था ठप्प हो जाए तो लोगों का और भी बुरा हाल हो जाएगा। विद्युत विभाग द्वारा कल शनिवार को लालकुआं विधानसभा के इन क्षेत्रों में विद्युत कटौती का निर्णय लिया गया है, बरसात का समय होने के चलते क्षेत्र में लगातार आ रही आंधी तूफान से विद्युत लाइनों को कोई नुकसान ना हो इसी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा आजकल लाइनों के आसपास खड़े पेड़ों की लॉपिंग की जा रही है, इसी के तहत धौलाखेड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तमाम गांव में शनिवार को विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी, विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत लाइनों को पेड़ों की टहनियों से बचाने के लिए उनकी छटाई का काम कल प्रातः से शाम तक चलता रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999