लालकुआं-यहाँ लंबे समय से प्रतीक्षित रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना को लेकर हलचल तेज,चेयरमैन लोटनी ने आर एम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं।लालकुआं क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना को लेकर हलचल तेज हो गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) रोडवेज पूजा जोशी ने मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी के साथ संभावित भूमि का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूमि की उपयोगिता, यातायात सुविधा और यात्रियों की सुविधा से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की। नगर पंचायत प्रशासन ने भूमि चिन्हित कर परिवहन निगम को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर- सांप के डसने से महिला की मौत

आरएम पूजा जोशी ने कहा कि यदि भूमि प्रस्तावित मानकों पर खरी उतरती है, तो जल्द ही लालकुआं को एक सुव्यवस्थित बस अड्डा मिल सकता है। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि लालकुआं व्यापारिक और परिवहन दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है, यहां बस अड्डा न होने से यात्रियों को खासी परेशानी होती है। नगर पंचायत इस कार्य को प्राथमिकता पर लेकर आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार जमीन घोटाला : सवालों के घेरे में आई DM समेत कई अधिकारियों की भूमिका, शासन को सौंपी रिपोर्ट

इधर स्थानीय लोगो ने भी चेयरमेन लोटनी की इस कवायद का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण जल्द शुरू होगा, जिससे आवागमन की सुविधाओं में सुधार होगा।

प्रस्तावित स्थल का जल्द ही नक्शा और DPR भेजी जाएगी ,
यात्रियों के लिए बनेगा प्रतीक्षालय, पार्किंग, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं से युक्त बस अड्डा-सुरेंद्र लोटनी चेयरमैन लालकुआ 

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999