





आगामी बरसात में गौला नदी द्वारा बिंदुखत्ता के इंद्रानगर और रावतनगर चौड़ाघाट में आबादी और जंगल के कटाव की संभावना के दृष्टिगत आज वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोनों ही क्षेत्रों का स्थलीय और ड्रोन से निरीक्षण किया
और बहुत जल्द कार्य शुरु करने के निर्देश दिये माननीय विधायक जी ने
माननीय विधायक जी ने कहा कार्य अच्छा हो जिससे क्षेत्रवासियो की भूमि सुरक्षित रह सके
निरीक्षण के दौरान D F O तराई पूर्वी श्री हिमांशु बागरी,S D O श्री अनिल जोशी,तहसीलदार लालकुआं श्री युगल किशोर पांडे,R O गौला श्री चंदन सिंह अधिकारी,वरिष्ठ भा ज पा नेता श्री कुंदन सिंह चुफाल,श्री चामू राणा,केवल जोशी,राजेंद्र बिष्ट,सहित ग्रामवासी और अधिकारी मौजूद रहे