लालकुआ: डौली रेंज वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी -बरेली हाईवे के शांति पुरी वन वैरियर के पास वन उपज आरबीएम का अवैध अभिवहन करने पर 01 हाईवा डंपर को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज आरबीएम लगभग 300 कुंतल तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है।प्रथम दृष्टिया प्राप्त सूचना तथा जाँच के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर स्वार क्षेत्र से अवैध रूप से निकासी की बात सामने आ रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा दिनेश पंत , राजेंद्र लटवाल सामयिक कर्मी मनोहर जोशी ,अर्जुन भाकुनी,आदि थे।
लालकुआं: अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई डंपर सीज
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999