

देहरादून। उत्तराखण्ड में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ऋषिकेश से श्रीनगर मार्ग पर टाटा 407 ट्रक ने रॉन्ग साइड से आते हुए विपरीत दिशा से आ रही स्पलेंडर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पटियाल निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह और गुरदीप सिंह पुत्र विंदर सिंह हेमकुंड साहिब से ऋषिकेश लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को एंबुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर के शवदाह केंद्र भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना हाजा में सुरक्षित रखा है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।