
हल्द्वानी न्यूज़– जनसुविधा सेवाएं उपलब्ध कराने वाले सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में अनियमितताओं का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जांच शुरू किए जाने के बाद एक के बाद एक गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। बृहस्पतिवार को खानचंद्र मार्केट में हुए निरीक्षण में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि खानचंद्र मार्केट स्थित दो सीएससी केंद्र संचालन में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। इनमें से एक केंद्र का लाइसेंस नैनीताल क्षेत्र के लिए जारी हुआ था, लेकिन संचालन हल्द्वानी में किया जा रहा था। प्रशासन ने इसे निर्धारित क्षेत्र के विरोधाभास में पाया और लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दूसरे केंद्र में दस्तावेजों का रखरखाव अत्यंत लापरवाह पाया गया। दोनों मामलों में संबंधित केंद्र संचालकों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
इधर रामनगर व कालाढूंगी क्षेत्र में भी प्रशासनिक सख्ती जारी है।
एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में रामनगर के कानिया, गूलरघट्टी, घासमंडी सहित नौ सीएससी केंद्रों पर छापेमारी की गई। जांच में गूलरघट्टी के एक केंद्र पर रेट लिस्ट चस्पा न होना, रजिस्टर न होना और लोकेशन आईडी प्रदर्शित न करने जैसी अनियमितताएं मिलने पर केंद्र को सीज कर दिया गया।
वहीं कालाढूंगी में एसडीएम विपिन चंद्र पंत द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में तीन कॉमन सर्विस सेंटरों की जांच की गई। सलमान कंप्यूटर सेंटर से 26 आधार कार्ड बरामद किए गए, जिनका रिकॉर्ड संतोषजनक नहीं पाया गया। एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
इस कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक फैजान खान, राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल, जितेंद्र मिश्रा और हरीश गिरी भी मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनसेवा के नाम पर मनमानी और नियमों की अवहेलना किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी और आगे भी सीएससी केंद्रों की जांच अभियान जारी रहेगा


