सीएम धामी की बड़ी घोषणा, जल्द होगी पुलिस विभाग में बड़ी भर्ती

खबर शेयर करें -

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम धामी ने इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस साथ ही उन्होंने जल्द पुलिस विभाग में भर्तियां शुरू करने की घोषणा की।

स्मृति दिवस सीएम ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सभी पुलिस उच्च अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार और आला उच्च अधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  4 साल बाद मिला लापता हुए व्यक्ति का नर कंकाल, यहां से हुआ था लापता

जल्द शुरू होगी पुलिस विभाग में भर्तियां
सीएम धामी ने इस पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी ने कहा कि पुलिस विभाग की जनशक्ति बढ़े उसके लिए पुलिस में भर्तियां शुरू की जाएगी। पुलिस विभाग में 1800 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस में अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ कार्यालयों को भी हाई टेक बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  शादी में डांस करते करते युवक को आया हार्ट अटैक युवक की हुई मौत

अकाल मृत्यु पर मिलने वाली राशि के लिए बनाया जाएगा फंड
सीएम धामी ने कहा कि सेवा काल के दौरान अकाल मृत्यु पर पुलिसकर्मी को मिलने वाली राशि के लिए एक फंड बनाया जाएगा। इस फंड में दो करोड़ की धनराशी सरकार द्वारा दी जाएगी। बता दें कि अकाल मृत्यु पर एक लाख रूपए की धनराशि दी जाती है। इसके साथ ही पुलिस में मृतक आश्रितों को मिलने वाली नौकरी की समस्याओं का समाधान होगा। पुलिस कर्मियों के लिए बनने वाले आवास के लिए सरकार ने 100 करोड़ मंजूर किए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999