लश्कर का सहयोगी परफ्यूम बोतल बम के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

श्रीनगर के बटमालू बस स्टैंड से आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा की गई ट्वीट के मुताबिक आतंकी संगठन का सहयोगी परफ्यूम की बोतलों में बम के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से चार बोतल परफ्यूम आईईडी जब्त किया गया है। आरोपी का नाम यासिर अहमद इट्टू है जो कि काइमोह के गुलशनाबाद का रहने वाला है। आरोपी पर संबंधित मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

पहले भी मिल चुका है परफ्यूम आईईडी

यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने में इन्होंने दिया समर्थन

इससे पहले 2 फरवरी को ऐसी खबरें सामने आई थी जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा था कि सरकारी स्कूल के शिक्षक से लश्कर ए तैयबा के आतंकी बने आरोपी से आईईडी वाली परफ्यूम बोतल बरामद की गई है। इस समय जो आरोपी पकड़ा गया था उसका नाम आरिफ था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस बाबत कहा था कि आरोपी कथित तौर पर वैष्णों देवी जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस व अन्य धमाकों को अंजाम देने में शामिल था। इस दौरान जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने परफ्यूम आईईडी के बारे में बताया था।

यह भी पढ़ें -  पुष्कर सिंह धामी ने आज नखुडा (खरही) में साक्षी फाउंडेशन के आध्यात्मिक गुरु श्री प्रेम सुगंध जी से उनके साधना केंद्र पर जाकर शिष्टाचार भेंट की

शुरू हो चुकी है अमरनाथ यात्रा

बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ पहुंच रहे हैं। 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में पूरी कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। साथ ही अमरनाथ यात्रा के मार्ग पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999