बागेश्वर :-जनपद की आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करने के उद्देश्य से जिला कार्यालय को र्इ-अॉफिस प्रणाली से जोडने के लिए मा0 मुख्यमंत्री ने 24 अक्टूबर, 2020 को इसका शुभारंभ किया गया था। उसके पश्चात जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जनपद के सभी तहसील कार्यलयों में र्इ-अॉफिस प्रणाली से कार्य शुरू करने के लिए इसका शुभारम्भ किया गया।
अब जिला कार्यालय, तहसील कार्यालयों के साथ ही विकास भवन के सभी कार्यालय इस प्रणाली से जुड जायेंगे, जिसका शुभारंभ आज जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विकास भवन सभागार में किया। इस अवसर विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को र्इ-ऑफिस प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने र्इ-प्रणाली को बढ़ावा दिया है कि आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का एक निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत निस्तारण हो, इसके लिए र्इ-अॉफिस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनो का निराकरण किया जायेगा, जिससे समयसीमा के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर निस्तारण किया जायेगा तथा इससे कार्यो में भी पारदर्शिता के साथ गतिशीलता भी आयेगी तथा सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। र्इ-अॉफिस प्रणाली से जहां कार्यो में तेजी आयेगी तथा लोगों को अनावश्यक कार्यालयों में नहीं भटकना पड़ेगा। इस प्रणाली से अधिकारियों का समय भी बचेगा और लोगों का धन की बचत भी होगी। उन्होने कहा कि र्इ- अॉफिस से जहां कायोर्ं में पारदर्शिता आएगी वहीं यह पता भी चल सकेगा कि फाइल किस पटल व किस विभाग के पास लम्बित है।
लंबे समय तक अब कोर्इ फाइल किसी पटल पर नहीं अटकेगी। समय से फाइलों का निपटारा होने से विकास के कायोर्ं में और तेजी आएगी। र्इ-अॉफिस पूर्णतया पेपर लेस है इसमें डेटा कलेक्ट व सुरक्षित रहेगा। कंप्यूटर पर ही फाइलों के स्टेटस भी अपडेट होते रहेंगे। उन्होने कहा कि र्इ-ऑफिस के सफल संचालन के लिए नेटवर्क हेतु स्वान के माध्यम से ही संचालित किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने जिन कार्योलयों में स्वान की नेटवर्क की व्यवस्था नहीं है वहां स्वान नेटवर्क की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी।इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया व र्इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा ने र्इ-ऑफिस प्रणाली के संबंध में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आर0के0सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।