गौला खनन के लिए सरकार पर गलत नीति लागू करने का आरोप लगाते हुए विधायक सुमित हृदेश ने दी आंदोलन की चेतावनी

खबर शेयर करें -

लालकुआं न्यूज़- यहाँ गौला नदी खनन निकासी के लिए सरकार द्वारा लागू की जा रही नीति के विरोध में गौला गेट बिंदुखत्ता में आयोजित सभा के दौरान विधायक सुमित हृदेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज खनन व्यवसायियों के समक्ष जहां रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है।


वही वह आंदोलन के लिए बाध्य हो रहे हैं, उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल उक्त अव्यवहारिक नीति खत्म करते हुए पूर्ववत व्यवस्था करने की जोरदार मांग की।

यह भी पढ़ें -  भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त जी की 136 वी जयंती जनपद के घंटाकरण मे पन्त स्मारक मे धूमधाम से मनाई

बिन्दुखत्ता गौला निकासी गेट में खनन व्यवसायियों को संबोधित करते हुए हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि राज्य सरकार की अब्यहारिक खनन ब्यवस्था का प्रदेश भर में भारी विरोध हो रहा है, परन्तु सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं, उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल उक्त खनन नीति को खत्म करते हुए पुरानी व्यवस्था को लागू करें, अन्यथा खनन व्यवसायी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के तहत सड़कों में उतर आएंगे, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें -  शौक पूरा करने के लिए कर ली 9 शादी, पतियों से लूट ली 36 लाख की रकम


इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र खनवाल, पुष्कर दानू, हेमवती नंदन दुर्गापाल, गिरधर बम, प्रदीप बथ्याल, बसंत जोशी, मुन्ना बिष्ट, पवन बिष्ट सहित कई खनन व्यवसायियों ने गौला खनन को लेकर उक्त अब अव्यवहारिक कार्यों को देखते हुए बड़ा प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

Advertisement