एलबीएस पीजी कॉलेज ने डेंगू मुक्त जन जागरूकता रैली निकाली

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निर्देशानुसार रोवर्स-रेंजर्स इकाई, रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ और डेंगू निवारण नोडल द्वारा संयुक्त रूप से प्राचार्य के दिशानिर्देशन में डेंगू मुक्त रैली, नुक्कड़ नाटक, चार्ट पोस्टर प्रतियोगिता एवं कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिता में मानसी बिष्ट प्रथम, सूरज सिंह राठौर द्वितीय और शालिनी सनवाल तृतीय रही। रोवर्स-रेंजर्स द्वारा दीना, दौलिया गांवों और नया बाजार हल्दूचौड़ में नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ें -  यहां डीएम ने यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए लोगो से की ये अपील

प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव और कैरियर काउन्सलिंग संगोष्ठियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डेंगू निवारण नोडल डॉ. दीप्ति बिष्ट, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे और रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मनीषा कड़ाकोटी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हेम चन्द्र ने उत्तराखण्ड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सरकार के निर्देशानुसार समस्त साप्ताहिक कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर्स-रेंजर्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999