हेली सेवाओं पर फिर उठा सवाल!, जानें अब तक की बड़ी घटनाएं

खबर शेयर करें -
kedarnath helicopter crash

kedarnath helicopter crash : उत्तराखंड में 15 जून को केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयावह हादसे में सात यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. यह दुर्घटना चारधाम यात्रा के दौरान घटने वाली उन कई घटनाओं की सूची में एक और खतरनाक कड़ी जुड़ने जैसा है, जो पहाड़ी उड़ानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठा रही है.

खराब मौसम बताई जा रही kedarnath helicopter crash हादसे की वजह

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार kedarnath helicopter crash की वजह खराब मौसम माना जा रहा है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपात बैठक बुला ली है, जिसमें डीजीसीए, नागरिक उड्डयन, पर्यटन, आपदा प्रबंधन और यूसीएडीए के आला अधिकारी शामिल हुए. सीएम धामी ने सभी को निर्देश दिए गए हैं कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  बर्ड फ्लू का खतरा: चंपावत में चिकन-अंडे की एंट्री पर बैन, आदेश जारी

केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश
kedarnath helicopter crash

उत्तराखंड में हाल की बड़ी हवाई दुर्घटनाएं

8 मई 2025 में उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश : देहरादून से गंगोत्री धामी जा रहा एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी.

7 जून 2025 रुद्रप्रयाग हादसा : गौरीकुंड हाईवे के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सभी यात्री सुरक्षित बच निकले, लेकिन घटना ने हेली सेवाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर से चिंता खड़ी कर दी थी.

यह भी पढ़ें -  सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप

18 अक्टूबर 2022 उत्तरकाशी में बड़ा हादसा : केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुआ था, जिसमें सात लोगों की मौत हुई थी. यह दुर्घटना चारधाम यात्रा के दौरान हुई सबसे गंभीर घटनाओं में से एक रही.

सवालों के घेरे में आई हेली सेवाएं

उत्तराखंड की हेली सेवाएं एक बार फिर सुरक्षा संकट के दौर में हैं. खराब मौसम, तकनीकी खामियां और मानवीय लापरवाही जैसी वजहों से बार-बार लोगों को जानें जा रही हैं. सरकार और DGCA को इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, ताकि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999