गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन आज 35 वें दिन भी जारी रहा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लाल कुआं आगमन पर गोला संघर्ष समिति ने जबरदस्त घेराव की तैयारी की है बैठक में सांसद द्वारा धरने में बैठे वाहन स्वामियों को मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए कहा गया था लेकिन केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट द्वारा टाइम नहीं दिया गया ।
जिससे आक्रोशित वाहन स्वामियों ने अपने आंदोलन को तेज करने के लिए आज मुख्यमंत्री का लाल कुआं में घेराव का कार्यक्रम बनाया है। संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा लगातार सरकार की ओर से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान के विधायक और सांसद झूठी तसल्ली दे रहे हैं
जहां एक ओर विधायक ने अपने फेसबुक के जरिए रौल्टी घटने की बात कही है वहीं दूसरी ओर सांसद ने सीएम से मिलाने की झूठा वायदा वाहन स्वामी को दिया गया। कल सीएम का लालकुवा का कार्यक्रम है सभी गौला के वाहन स्वामी लाल कुआं बाजार में उतर कर सीएम को जबरदस्त विरोध घेराव और काले झंडे दिखाए जाएंगे। धरना देने वालों में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन काबडवाल, भगवान धामी, नवीन जोशी ,गोली, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, सचिव इंदर सिंह नयाल, खीमा बलसुनी, गणेश वीर खानी, पंकज दानू, नरेंद्र कार्की, नवीन नैनवाल, नवल जोशी, रमेश कांडपाल, कमल बिष्ट, आशीष कबडवाल आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।