गोठ में घुसकर तेंदुए ने 11 बकरियां मारीं, दो लापता

Ad
खबर शेयर करें -

गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। विकासखंड के बनेला गांव में तेंदुए ने गोठ में घुसकर एक साथ 11 बकरियों को मार डाला जबकि दो लापता हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। वन और पशुपालन विभाग ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।
विज्ञापन

बनेला गांव के कोलिया तोक निवासी मदन सिंह बकरी पालन से अपना रोजगार चलाता है। उसने 13 बकरियां पाली थीं। बीते मंगलवार की रात को तेंदुए ने गोठ में घुसकर 11 बकरियों को मार डाला। बुधवार सुबह जब मदन सिंह गोठ में पहुंचा तो यहां बकरियों के शव पड़े मिले जबकि दो बकरियां लापता थीं। पीड़ित ने घटना की सूचना वन और पशुपालन विभाग को दी।
विज्ञापन

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने 153 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र, जिम्मेदारी से काम करने का किया आवाहन

रेंजर बृजमोहन टम्टा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। लोगों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
एक तेंदुआ था या इससे अधिक इस पहेली में उलझा वन विभाग
गोठ में घुसकर तेंदुए ने एक साथ 11 बकरियों को मार डाला। वहीं दो बकरियों के शव अब तक नहीं मिल सके हैं। एक साथ इतनी बकरियों को मारने की घटना में एक तेंदुआ था या इनकी संख्या अधिक थी, वन विभाग इस पहेली में उलझ गया है। ऐसा इसलिए कि घटना में एक से अधिक तेंदुओं के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999