उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली का कहर, 30 बकरियों की मौत से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम का कहर जारी है. उत्तरकाशी के मोरी तहसील के नुराणू के जनगलों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30 बकरियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके के लिया रवाना हो गई है.


घटना के बाद तहसीलदार मोरी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मौके पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए हैं. घटना के बाद बकरी मालिक शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें ये सभी लोग इन्ही बकरियों से अपना जीवन व्यापन करते थे.

यह भी पढ़ें -  खैरना में पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

IMD ने जारी किया अलर्ट
बता दें मौसम विभागके पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999