रात को पुलिस के सायरन बजाने से भी चोर हो जाते हैं चौकन्ने, उन्हें पता चल जाता है कि पुलिस गश्त किस क्षेत्र में है। वहीं दूसरी तरफ चोर घटना को देते हैं अंजाम।
मोटाहल्दू:- दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं मोती नगर क्षेत्र में लगभग एक माह से छोटी-छोटी चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, चोर इतने शातिर हैं कि पलक झपकते ही सामान पार कर रहे हैं, घटना एक माह पूर्व की है मोतीनगर निवासी थॉमस जो कि किराए के मकान की दूसरी मंजिल पर रहते हैं,दिन में साइकिल खड़ी करके जैसे ही वह कमरे में गए, औऱ कुछ देर में ही बाहर आने तक साइकिल ही गायब हो गई। दूसरी घटना मोती नगर दुकान चलाने वाले हरीश सिंह बिष्ट ने चावल के दो कट्टे दुकान में उतार कर दुकान में और कार्य में लग गए तब तक चावल का एक कट्टा गायब हो गया। तीसरी घटना नवीन आर्य की छत से रात में एक लोहे की चौखट चोर चोरी कर ले गए। चौथी घटना विगत शुक्रवार की है परमवीर टायर की दुकान से तीन पुराने टायर लगभग 3000 कीमत के गायब हो गए चोर इतने शातिर हैं की पलक झपकते ही सामान उठाने में कमी नहीं करते हैं। कुछ जानकार लोगों का मानना है कि कुछ नशेड़ी लोग यहां आस-पास नशे की हालत में घूमते रहते हैं, शायद वह लोग मौका देखते ही सामान पार करने में लगे रहते हैं, यह बात कितनी सही है पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल महावीर टायर ने हल्दूचौड़ चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर लिखी है।