Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड के एक्टर Akshay Kumar लड़ेंगे चुनाव?

खबर शेयर करें -


लोकसभा चुनाक नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में हलचल भी होने लगी है। इस बार पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। शनिवार को उनका ट्वीट आया जिसके बाद जिसके बाद ये साफ हो गया है कि वो चुनाव नहीं लड़ रहे। क्रिकेटर ने पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने की सिफारिश की है। अब, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें -  Kainchi Dham: नीम करौली बाबा के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर उमेश यादव, परिवार संग पहुंचे बाबा के दर


गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रीत कर सकूं। उन्होनें पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया। गौतम गंभीर ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहा कि मुझे लोगों की सेवा का अवसर देने के लिए आपका धन्यवाद।

यह भी पढ़ें -  7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे : कांग्रेस टीएमसी ने 4-4, भाजपा ने 2 सीटें जीतीं


बॉलीवुड के एक्टर Akshay Kumar लड़ेंगे चुनाव?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार यानी को दिल्ली की किसी एक सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है। जानकारी सामने आई है कि पार्टी के कुछ नेता एक्टर के संपर्क में बने हुए हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999