न्यू ईयर पर नैनीताल जाने वाले पर्यटक ध्यान दें, मास्क जरूर पहनें..इन नियमों का पालन करें

खबर शेयर करें -

क्रिसमस और नए साल का जश्न प्रशासन के पहरे में मनाया जाएगा। सुरक्षित आयोजनों के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी कमर कस ली है। नैनीताल में नए साल के जश्न के लिए पर्यटन व्यवसायी और स्थानीय प्रशासन मुस्तैद हैं। रूसी बाईपास व नारायण नगर से ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित की जाएगी। ये बात और है कि कोविड को लेकर सरकारी सिस्टम के अलर्ट जारी करने के बाद नैनीताल में होटलों की एडवांस बुकिंग में एकाएक कमी आ गई है। फिलहाल क्रिसमस पर सैलानियों की आमद में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। क्रिसमस पर इन हाउस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विशेष पैकेज में अनेक मनोरंजक कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन क्रिसमस व नव वर्ष पर नगर को बिजली की लड़ियों से सजा रहा है

यह भी पढ़ें -  डीएम की अध्यक्षता में नंदा देवी महोत्सव धूमधाम बनाने हेतु श्री राम सेवा सभा के पदाधिकारियों के साथ ही बैठक

मालरोड पर म्यूजिक का खास इंतजाम किया गया है। क्रिसमस पर शहर रोशनी से जगमगाएगा। इस दौरान लाउडस्पीकर के जरिए सैलानियों समेत स्थानीय लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिले में कोविड गाइडलाइन प्रभावी हो गई है। मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। नगर में सैलानियों की आने वाली भीड़ को लेकर होटलों ने मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करना शुरू कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। उधर कोविड-19 के नए वैरियंट के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस व ग्राम विकास विभाग अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक ली। जिसमें डीएम ने सीएमओ को स्वास्थ्य केंद्रों में लगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कांन्संट्रेटर को चेक करने के निर्देश दिए। पुलिस की ओर से जश्नों में उमड़ने वाली भीड़ पर भी काम किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999