भगवान श्री राम की हुयी अयोध्या वापसी एवं दीपिकोत्सव के साथ हुआ राज्याभिषेक

खबर शेयर करें -

श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में दिनांक 13.10.2024 की लीला में भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी ,भरत मिलाप का मंचन एवं दीपिकोत्सव के साथ राज्याभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया । रामभक्तों /दर्शकों ने राम राज्याभिषेक के मनोरम दृश्य का आनन्द लिया । राज्याभिषेक कार्यक्रम के बाद देव भूमि मां सारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा द्वारा देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड की अनूठी छटा बिखेरते हुए उनके द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया। तदुपरान्त आनन्द बल्लभ भट्ट लोक कलाकार एवं उत्तराखंड के हास्य कवि द्वारा अपनी हास्य कविता और व्यंग प्रस्तुत किए गए। उनके द्वारा सुनाई गई हास्य कविता एवं व्यंग से दर्शक अपनी हंसी को नहीं रोक पाये ।
रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुशील साह जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल द्वारा किया गया, कार्यक्रम में कोतवाल अल्मोड़ा के प्रतिनिधि संतोष तिवारी एवं देवेंद्र परिहार द्वारा द्वारा युवाओं को नशे से अपने आप को बचाने एवं साइबर क्राइम से बचने के अनेक सुझाव दिए गए। भरत मिलाप,राज्यभिषेक में राम-रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-वैभवी कर्नाटक , सीता-वैष्णवी पवार, भरत-पायल काण्डपाल, शत्रुघ्न-निशा काण्डपाल, हनुमान-अनिल रावत,वशिष्ठ-बृजेश पाण्डे,विश्वामित्र-बद्री प्रसाद कर्नाटक, द्वारपाल -तनोज कर्नाटक द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गोपाल चम्याल,अमर बोरा, मथुरा दत्त काण्डपाल, नारायण दत्त तिवारी, भूपेश तिवारी, अखिलेश थापा, कमलेश पाण्डे, दिनेश मठपाल,मनीष तिवारी, कपिल मल्होत्रा, जगदीश चन्द्र तिवारी,पूरन चन्द्र तिवारी,बी.डी.सती, सन्तोष जोशी, प्रकाश मेहता,हेम जोशी, गौरव काण्डपाल, हंसा दत्त कर्नाटक, गिरीश लोहनी, ममता कपूर, विद्या कर्नाटक, कविता पाण्डे, सुनीता जोशी,मोहनी कर्नाटक,रीता पाण्डे, आशा मेहता,सीमा कर्नाटक, कंचन पाण्डे,पूनम कर्नाटक, देवेन्द्र जनौटी,आशु रौतेला, कपिल नयाल,अजय बिष्ट, ललित बिष्ट, निखिल तिवारी, ऋतिक सांगा, कौशल पाण्डे, रजनी कर्नाटक,हेम पाण्डे, देवेन्द्र गोस्वामी आदि सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भावना मल्होत्रा एवं गीतांजलि पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रामपुर में सड़क किनारे मिली हल्द्वानी से लापता युवती की लाश, प्रेमी पर हत्या का आरोप

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999