सांसद अजय भट्ट की बैठक में विधायक और डीएम का जोरदार हंगामा

खबर शेयर करें -

आपदा के कार्यों को लेकर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट हुए नाराज

सिंचाई विभाग और वन विभाग के बीच काम दिए जाने को लेकर तकरार

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा ऐसे माहौल में नही हो पायेगा काम

सांसद अजय भट्ट बोले मुझे समझ नही आ रहा ये जिले में ये क्या चल रहा है

सांसद अजय भट्ट सर्किट हाउस में ले रहे थे दिशा की बैठक।

यह भी पढ़ें -  कोविड-19 के मरीजों का इलाज की दरें तय कर दी गई है

हल्द्वानी –सर्किट हाउस में सांसद उधम सिंह नगर नैनीताल,अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस, काठगोदाम में आज आहूत की गई।

बैठक के दौरान वक्त असमंजस के हालात पैदा हो गए जब विधायक ने हल्ला कर दिया। लालकुआं विधायक और जिलाधिकारी के बीच में जमकर बहस हुई। पूरा मामला आपदा के तहत गोला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर है जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है जबकि विधायक ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई।

यह भी पढ़ें -  दो बच्चों के पिता ने अपना धर्म बदलकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वहीं जिलाधिकारी का कहना था कि उनके द्वारा वन विभाग को काम किए जाने को कहा गया है। डीएम वंदना ने विधायक से कहा आप जिससे काम करना चाह रहे हैं उससे ही करा दूंगी। इस पर विधायक ने कहा मैने ऐसा कहा ही नहीं बल्कि मेरा कहना है कि आपदा प्रभावित इलाकों में काम हो, जो कि नहीं हो पा रहा है। सांसद के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही अंत में सांसद अजय भट्ट को बीच मे आकर मामला शांत कराना पड़ा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999