मदन कौशिक ने की CM से मुलाकात, हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर की चर्चा

खबर शेयर करें -

मदन कौशिक ने की CM से मुलाकात, हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर की चर्चा

भाजपा के हरिद्वार देहात सीट से विधायक मदन कौशिक ने बीते रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीच हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किए जाने पर चर्चा की.

मदन कौशिक ने की सीएम धामी से मुलाकात

भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की. इस मौके पर विधायक ने सीएम धामी से हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किए जाने पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, बिजली के दामों में 11 % तक बढ़ोतरी संभव, इस हफ्ते हो सकती हैं नई दरें घोषित

बिना ध्वस्तीकरण के किया जाएगा सौंदर्यीकरण कार्य : CM

सीएम धामी ने कहा अभी जो कार्य प्रस्तावित किए जा रहे हैं इसमें कॉरिडोर के क्षेत्र में आने वाले भवनों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा. सौंदर्यीकरण का कार्य बिना ध्वस्त किए किया जाएगा. पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी यथावत रखा जाएगा. सीएम ने कहा गंगा कॉरिडोर के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश में ओपन स्पेस विकसित किया जाएगा। इससे स्नान पर्वों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा और शहर में ट्रैफ़िक का आवागमन भी सुचारू हो सकेगा.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999