अक्षय तृतीया पर सर्व मंगल की कामना के लिए किया गया महायज्ञ

खबर शेयर करें -


श्री हंस बैकुंठ धाम गौशाला बिंदुखत्ता में हुआ आयोजन
लालकुआं:-बिंदुखत्ता श्री हंस बैकुंठ धाम गौशाला श्री हंस प्रेमयोग आश्रम संजय नगर में अक्षय तृतीया के अवसर पर सर्व मंगल की कामना के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर आचार्य पूरन चंद पांडे ने यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर के प्रबंधक सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर किया गया मांगलिक कार्य अत्यंत फलदाई होता है

यह भी पढ़ें -  कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर, SHO ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

आज के दिन किए गए हवन अनुष्ठान का फल अन्य दिनों की अपेक्षा हजारों गुना ज्यादा होता है उन्होंने कहा कि संपूर्ण मानव जगत वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रस्त है कोरोनावायरस के शीघ्र विनाश के लिए सर्व मंगल की कामना के लिए समस्त प्राणियों के आरोग्य एवं सौभाग्य की कामना के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि गोधाम में किया गया हवन बेहद फलदाई होता है उन्होंने कहा कि गौमाता में समस्त देवी देवताओं का वास होता है ऐसे में गौशाला में किया गया हवन समस्त देव शक्तियों का अनुदान बरसाता है यज्ञ अनुष्ठान में महात्मा प्रभाकरानंद महात्मा आलोकानंद जी महात्मा मानसानंद वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वामीनाथ पंडित जगदीश अग्रवाल मीना रावत भुवन अजय उप्रेती शांति रावत जगदीश शंकर आदि ने हिस्सा लिया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999