
प्रदेश भाजपा संगठन नेतृत्व में बदलाव किया गया है। अब मदन कौशिक की जगह महेंद्र भट्ट को उत्तराखण्ड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है।

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है । विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट चल रही थी भट्ट की संगठन और केन्द्रीय नेतृत्व में अच्छी पकड़ मानी जाती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में निकली पुलिस सब इंस्पेक्टर SI के बम्पर पदों पर भर्ती, आज से ऐसे करें आवेदन
इसके साथ ही वे कड़क बयानबाजी और विपक्ष पर मजबूती से हमला करने में माहिर माने जाते हैं। ऐसे में महेंद्र भट्रट को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपकर संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया है ।