ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में बड़ा हादसा,मौत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में काम रहे दो मजदूरों के ऊपर मलबा गिर गया। मलबा गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूरों के ऊपर कमजोर चट्टान (लूज राॅक) का मलबा गिरा था।

कमजोर चट्टान का मलबा गिरने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुतबाकि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में काम चल रहा था। हर रोज की तरह बुधवार को भी कार्यदायी कंपनी मेघा इंजीनियरिंग के मजदूर घोलतीर सुरंग में कई जगहों पर काम कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे एक स्थान पर सुरंग में चट्टान का मलबा दो मजदूरों के ऊपर गिर गया।

यह भी पढ़ें -  Garhwali Film ‘Rikhuli अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई नॉमिनेट, अंधविश्वास पर आधारित है फिल्म की कहानी

जिसमें श्याम लाल मरांडी (40) पुत्र बुद्धिराम निवासी धनबाग झारखंड और दीपचंद (23) पुत्र गोपाल निवासी शहडोल मध्यप्रदेश दब गए। साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन श्याम लाल की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल मजदूर दीपचंद का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999