दिवाली पर बड़ा सड़क हादसा : दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, मां-बेटे की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें -
road accident in nainital

दीपावली के अवसर पर हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया हुआ है. दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर में ऑल्टो सवार मां -बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

हादसे में कमलेश सिंह 40 और उनकी मां भावना सिंह (60) की मौत हो गई. कमलेश की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा फॉक्सवैगन कार में सवार एक महिला और पुरुष भी घायल है. सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  यहां लगी भीषण आग, आग की चपेट में आये व्यक्ति की हुई मौत

जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रही थी, जबकि फॉक्सवैगन हल्द्वानी से कालाढूंगी जा रही थी. प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999