SSP नैनीताल की नशे पर बड़ी कार्यवाही लाखों की स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

घटनास्थल-* गोलापार , गोलापुल से लगभग 150 मीटर पहले स्टेडियम की तरफ सडक पर काठगोदाम

बरामदा माल-* कुल 218 ग्राम अवैध स्मैक 02 अभियुक्तों से क्रमशः (107 ग्राम) व (111ग्राम) अवैध स्मैक बरामद होना

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में स्मैक / नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 अपराध/यातायात नैनीताल श्री हरबंस सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उ0नि0 फ़िरोज़ आलम मय पुलिस टीम व एस0 ओ0जी0 टीम के वास्ते देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम ,अवैध मादक पदार्थ में संयुक्त चेकिंग के दौरान गोलपार गोलापुल से लगभग 150 मी0 पहले स्टेडियम कि तरफ सडक पर वाहन संख्या UP25DP0318 पर आ रहे 02 व्यक्तियों/अभियुक्तगण क्रमशः 1- नाम शिशुपाल वर्मा पुत्र गुलफाम निवासी शिवनगर पोस्ट सिमरावोरीपुर, थाना-कैंट , जिला बरेली उम्र-26 वर्ष 2-नीलेश पुत्र रामपाल निवासी मुतलकपुर पो0 महमूदपुर थाना आंवला जिला बरेली उम्र-25 वर्ष के कब्जे से क्रमशः107 ग्राम , 111 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक को तोलकर बेचने हेतु एक इलेक्ट्रोनिक/बैटरीयुक्त तराजू बरामद हुआ । श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी द्वारा भी मौके/घटनास्थल पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही कि गयी फर्द बरामदगी माल मुलजिमान के आधार पर थाना काठगोदाम में मु0 FIR संख्या- 120/23 धारा- 8/21/60 NDPSACT पंजीकृत कराया गया
अपराध का तरीका –
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम यह स्मैक हमारे पड़ोस के गांव जंतीरा थाना ऑवला निवासी भूरा नामक व्यक्ति से कल दिनाक 10/8/23 को समय लगभग दिन में 01:00- 02:00 बजे करीब खरीदी गयी थी , जिसको आज हम दोनो बेचने के लिए काठगोदाम आदि क्षेत्र में मो0सा0 संख्या UP25DP0318 ले कर जा रहे थे , हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है । वाहन मो0सा0 संख्या UP25DP0318 को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के परिवहन में संलिप्तता में अन्तर्गत धारा 60NDPS ACT कब्जे पुलिस लिया गया तथा साथ ही मोटर वाहन अधिनियम कि सुसंगत धाराओं में भी सीज किया गया , अभियुक्तगण पिछले एक साल से यह कार्य कर रहे है हल्द्वानी काठगोदाम सहित विगत एक वर्ष में इनके द्वारा सहारनपुर, देहरादून आदि जगह पर भी स्मैक कि बड़ी मात्रा में सप्लाई किया गया है अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ने क्यों कहा, कोटद्वार में नहीं बन सकता मेडिकल कॉलेज?


पुलिस टीम

उ0नि0 श्री फिरोज आलम ( चौकी इंचार्ज मल्ला काठगोदाम )
हे0कानि0 ना0पु0 कुन्दन कठायत ( एसओजी)
कानि0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी)
कानि0 भानू प्रताप (एसओजी)
कानि0 अनिल गिरी (एसओजी)
कानि0 लोकेश उपाध्याय (काठगोदाम)
कानि0 प्रकाश ( थाना काठगोदाम )


*नोटः- श्री पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय पुलिस टीम के उत्सह वर्धन हेतु 5000/- हजार रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999