देहरादून पुलिस में सोशल मीडिया पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राज्य में अब तक की बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है यहां देहरादून पुलिस ने एक महिला की फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील वीडियो शेयर करने वाले को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चंदेरी, एमपी के रहने वाले मो. हसन के रूप में हुई है।

उल्लेखनीय है कि किसी ने एक महिला की फर्जी फेसबुक आईडी और इंस्टाग्राम बना लिया था। जिससे लगातार उक्त महिला के फेसबुक व सोशल मीडिया के मित्रों को अश्लील वीडियो क्लिप आदि भेजे जा रहे थे। जिससे उक्त महिला की बहुत बदनामी हो रही थी और महिला व उसका परिवार खासा परेशान हो गया।

यह भी पढ़ें -  यहां एसएसपी ने किए उप निरीक्षकों के ताबदले देखे List

आखिरकार यह मामला पुलिस तक पहुंचा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। गत 28 मई को एक पुलिस टीम का गठन करते हुए आरोपी की खिलाफ धारा 66D/67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस उच्चाधिकारियों ने इस मामले में आरोपी की तलाश शुरू करने के लिए जरूरी दिशा—निर्देश दिये गये। साक्ष्य संकलन के बाद पता चला कि फर्जी आईडी बनाने वाला व्यक्ति मोहम्मद अमन पुत्र मुजाहिद निवासी चंदेरी मध्य प्रदेश का निवासी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -ऑल वेदर रोड पर भूमिगत सुरंग बनाने में 200 मीटर अंदर धंस गई रोड ,बना कई परिवारों के लिए खतरा

पुलिस ने हर जरूरी सबूत एकत्रित किये और इसके बाद उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। गत दिवस रविवार को अभियुक्त को चंदेरी, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी मोहम्मद अमन पुत्र मुजाहिद निवासी वार्ड नंबर 17 चंदेरी जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश का निवासी है और उसकी आयु 21 वर्ष की है। उसके कब्जे से उक्त घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर व शेखर सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून शामिल हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999