व्यक्ति पर जंगल में बाघ ने हमला कर मार दिया

Ad
खबर शेयर करें -

गूलरभोज (उधमसिंह नगर)। रविवार दोपहर रूप नारायण गौतम वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रेंज दक्षिण गडग़दिया पूर्वी बीट ने मोबाइल के माध्यम से चौकी गूलरभोज पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति पर जंगल में बाघ ने हमला कर मार दिया है। सूचना पर पीपल पड़ाव रेंज के जंगल में जाकर पुलिस ने निरीक्षण किया तो वहां बलबीर सिंह पुत्र स्व. जरनैल सिंह निवासी ग्राम कोपा किरपाली, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर उम्र 70 वर्ष के रूप में मृतक की पहचान हुई।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में 1:00 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान

जानकारी में आया कि मृतक बलबीर सिंह वन गुर्जरों के झाले पर सरसों के खेत में बने मचान पर रहकर सरसों की फसल की रखवाली करते थे। रात्रि में बाघ ने उस पर हमला कर दिया और बलबीर सिंह को जंगल में घसीटकर ले गया। जिसकी जानकारी वन गुर्जर गुलाम की पुत्री ने वन विभाग की टीम को दी। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी रुद्रपुर में भिजवा दिया गया है। इस दौरान डीएफओ ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999