टेनी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पत्नी पर हत्या का मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत की पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले का आज खुलासा कर सकती है.

15 दिसंबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में रम्पुरा निवासी किशन उर्फ टेनी की मौत हो गई थी. किशन उर्फ टेनी का शव उसी के कमरे से बरामद हुआ था. परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस ने उसी की पत्नी के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल से दूसरी बार विधायक बनीं सरिता आर्य, चुनाव से ठीक पहले भाजपा में हुईं थी शामिल

परिजनों द्वारा सौंपी गई तहरीर में मृतक के भाई भजन लाला ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उसके भाई का विवाह कमलेश निवासी कुईया खेड़ा थाना बहेडी जिला बरेली के साथ हुआ था. शादी के बाद कमलेश लगभग एक वर्ष ससुराल में रहने के बाद अपने मायके चली गई. आपसी रजामंदी के बाद कमलेश तीन वर्ष बाद लगभग 8 दिन पूर्व अपने मायके से ससुराल आई. 15 दिसंबर की रात कमलेश और भाई अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. 16 दिसंबर की सुबह 8 बजे जब मां ने टेनी को दुकान जाने के लिए आवाज लगाई तो पत्नी कमलेश ने कहा की वह सो रहा है. कुछ देर बाद मां जब उसे उठाने के लिए कमरे में गई तो वह हिलडुल नहीं रहा था. उसके गले में चोट के निशान थे, जबकि बेड ओर फर्स पर चूड़ियां टूटी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब पीएम रिपोर्ट में किशन उर्फ टेनी की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999