मण्डलायुक्त ने फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः भूमि अतिक्रमण के साथ ही पेयजल, सडक, भूकटाव आदि की समस्या से सम्बन्धित सैकडों शिकायतें दर्ज हुई। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें घरेलु हिंसा, भूति अतिक्रमण से सम्बन्धित आई जिसका आयुक्त श्री रावत ने शिकायत कर्ता एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान किया।
विगत माह चम्पा देवी पत्नी भुवन चन्द्र जोशी निवासी देवीधुरा ने जयदेवपुर में भवन निर्माण के लिए भू-प्लाट क्रय किया था, लेकिन प्रापर्टी डीलर द्वारा धनराशि लेने के उपरान्त भी स्थल पर प्लाट नही उपलब्ध कराया था। जिस पर आयुक्त श्री रावत ने विगत माह चम्पा देवी के प्लाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण स्थल पर राजस्व निरीक्षक पाया कि चम्पा देवी का भू-प्लाट नही हैं। जिसको आयुक्त ने गम्भीरता से लेते हुये डीलर के खिलाफ फ्रॉड केस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में शनिवार 26 नवम्बर को चम्पादेवी पत्नी भुवन चन्द्र जोशी देवीधुरा ने स्वयं जनता दरबार में आयुक्त को बताया कि प्रापर्टी डीलर द्वारा जमीन दे दी गई है जमीन की रजिस्ट्री कर दी है। उन्होंने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।


जनता दरबार में वनभुलपुरा निवासियों ने कहा कि क्षेत्र की सडको पर काफी गडडे हो गये है जिससे जानमाल की क्षति हो सकती है। उन्होंने सडकों की मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने चीफ लोनिवि को जांच कर सडक का स्टीमेट बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। विगत सप्ताह आशा कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवतियों को प्राइवेट अस्पताल में आने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये सीएमएस डा0 ऊषा जंगपांगी को तलब किया था। आयुक्त ने डा0 जंगपांगी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन आशा कार्यकत्रियों की मानिटरिंग कर समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा भविष्य में इस प्रकार की समस्यायें दोबारा ना आयें। एमबी डिग्री कालेज की छात्रा पूर्णिमा द्वारा आयुक्त को बताया गया कि उन्होंने बीए द्वितीय समेस्टर की परीक्षा दी थी लेकिन उन्हेें मार्कशीट में एक विषय में अनुपस्थित पाया गया। जिस पर आयुक्त ने प्राचार्य एमबीपीजी कालेज डा0 एनएस बनकोटी को 15 दिनों के भीतर जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अधिकांश बहुतायता संख्या में भूमि सम्बन्धित लोगांे की शिकायत आई जिसका आयुक्त श्री रावत ने मौके पर समाधान किया, शेष समस्याओं के लिए अगले जनता दरबार में शिकायत कर्ता एवं सम्बन्धित अधिकारियों आने को कहा।

यह भी पढ़ें -  बदमाशों ने किया गैस कटर से ATM मशीन काटने का प्रयास, सायरन बजते ही…

जिला सूचना अधिकारी नैनीताल. 81715-55477

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999