बदमाशों ने किया गैस कटर से ATM मशीन काटने का प्रयास, सायरन बजते ही…

खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला काशीपुर से सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया। तभी एटीएम का सायरन बज गया और गश्त कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

गैस कटर से ATM मशीन काटने का प्रयास
घटना रामनगर रोड की है। रामनगर रोड में स्थित PNB के ATM मशीन को चोरों ने गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मशीन काटते समय अचानक सायरन बजने लगा। इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए।

यह भी पढ़ें -  मूल निवासियों के मूल निवास प्रमाण पत्र की बनी रहेगी उपयोगिता, नहीं बनाने होंगे स्थाई निवास

ATM के बाहर नहीं है कोई सुरक्षा कर्मी तैनात
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीएनबी के एटीएम मशीन को काटने की कोशिश की गई थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की पीएनबी के एटीएम मशीन में फिलहाल कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है। इस संबंध में कई बार बैंक के अधिकारियों से कहा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड - गंगा का जलस्तर बढ़ा ,प्रशासन अलर्ट किया जारी

आरोपियों की तलाश जारी
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि बैंक प्रबंधन को शहर से बाहर की एटीएम मशीन शाम होते ही बंद करने को कहा गया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999