तहसील दिवस पर मंडलायुक्त ने नगर निगम सभागार में सुनी जन समस्याएं

खबर शेयर करें -

मंगलवार को तहसील दिवस पर मण्डलायुक्त श्री सुशील कुमार ने नगर निगम सभागार मे जनसमस्यायें सुनी व कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण करवाया। तहसील दिवस पर 84 समस्यायें पंजीकृत हुई। जिसमें आयुक्त ने शेष प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित कर शिकायतकर्ता के साथ ही उन्हे भी अवगत कराने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री कुमार ने कहा माह के प्रथम व तीसरे मंगलवार को नियमित तहसील दिवस का आयोजन होगा। उन्होनेे अधिकारियों को निर्देश दिये जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनता की समस्यायें अधिकारी अपने-अपने कार्यालय मे भी सुनेंगे ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जनता को तहसील दिवसों मे ना आना पडे। अधिकारी संवदेनशील होकर समस्याओ को सुनें तथा उनका निराकरण करें। तहसील दिवसों में प्राप्त समस्याओं का समयावधि के भीतर निराकरण करे ंतभी सार्थकता है।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्राप्त समस्याओं का त्वरित निस्तारित करें ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पडे तथा बडी शिकायतों का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें ताकि उनके समाधान हेतु शासन को प्रेषित किया जा सके।
जनसुनवाई मे पार्षद जाकिर हुसैन ने बताया कि वार्ड नम्बर 30 दो गन्दे नाले खुले चलते है जिससे पानी ओवरफ्लो होकर क्षेत्र के घरों में गन्दा पानी भर जाता है, निजात दिलाने हेतु नहर कवरिंग कराने की की मांग रखी। जिस पर आयुक्त ने उपनगर आयुक्त को नहर कवरिंग प्रस्ताव बोर्ड मे रखन ेके निर्देश दिये साथ ही जाकिर हुसैन ने अमृत योजना के अन्तर्गत जिन क्षेत्रों मे पेयजल लाइन नही बिछाई गयी है बिछाने का भी अनुरोध किया ताकि वार्ड के गरीब जनता को सुचारू पेयजल उपलब्ध हो सके। जिस पर आयुक्त ने अधिशासी अभियन्ता जलनिगम अमृत को शीघ्र सर्वे कर पेयजल लाइन बिछाने के साथ ही संयोजन भी कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने उप नगर आयुक्त को नगर निगम को बेसहारा घूम रहे गौवंशी पशुओं को रखने हेतु गौशाला के लिए राजस्व विभाग के साथ समन्वय करते हुये भूमि तलाशने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने सालेड वेस्ट प्लांट की भी जानकारियां ली। पार्षद महेश चन्द्र ने वार्ड नम्बर-14 में जीर्णशीर्ण पेड से दुर्घटना होने की सम्भावना व्यक्त करते हुये पेड काटने हेतु स्वीकृति का अनुरोध किया। जिस पर मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी को पेड की स्वामित्व जांच कर स्वीकृति देने के निर्देश दिये। महेश चन्द्र ने राजपुरा क्षेत्र मे अमृत योजना के अन्तर्गत बिछाई गई पेयजल लाइन की गुणवत्ता की कमी बताते हुये पेयजल लाईन बिछाने मे टूटी नालियों की मरम्मत कराने व पेयजल संयोजन दिये जाने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने अधिशासी अभियन्ता अमृत को नालियां ठीक कराने तथा शासनादेश के अनुसार पेयजल संयोजन देने के निर्देश दिये। पार्षद हेमन्त कुमार शर्मा ने वार्ड नम्बर-20 मे सफाई कर्मी बढाने तथा शिवाजी कालोनी सडक मरम्मत करने व सीवर लाइन बिछाने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने उपनगर आयुक्त नगर निगम को प्रस्ताव बोर्ड मे शीघ्र रखने के निर्देश दिये। मंजीत सिह ने वृद्वावस्था पेंशन, फईन अंसारी ने बच्चे के स्वास्थ खराब रहने पर ईलाज हेतु आर्थिक सहायता,किरन पंत ने दमुवाढूगा वृद्वा आश्रम व आनन्द आश्रम में वृद्वो के आधार कार्ड बनाने, खीमसिह बिष्ट ने घरेलु विद्युत संयोजन प्रतिमाह बिल आने, भागीरथी बिष्ट ने मानपुर पश्चिम क्षेत्र में माह मार्च से अभी तक विद्युत बिल ना आने की शिकायत की। जिस पर आयुक्त ने अधिशासी विद्युत को दोनो समस्याओ का त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिये। इंदिरा नगर मे सडकों की मरम्मत, खराब स्ट्रीट लाईट बदलवाने, गरीब परिवारों को अमृत योजना से जल संयोजन दिलाने की मंाग भी रखी। ग्राम पसौली रौशिला निवासी सूरज सिह रावत ने कहा कि पसौली गांव मे शहरों के बन्दरों को छोडा जा रहा है इसकी वजह से छोटे-छोटे बच्चों पर हमला किया जा रहा है तथा बन्दरों की वजह से फसलांे के साथ बागवानी को भी नुकसान हो रहा है। उन्होने अन्यत्र छोडने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस मे आयुक्त द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा संकलित बच्चों की रचनायें बाल पत्रिका सुगंध बचपन की नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी,नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह,प्रभागीय वनाधिकारी कुन्दन कुमार, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सीओ शान्तनु पराशर, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार,अधिशासी अभियन्ता विद्युत बीएस बिष्ट, एके कटारिया, तरूण बंसल, सहायक आयुक्त विजेन्द्र चौहान,जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया, श्रम अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
———————————————-
अति. जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट, अहमद नदीम,705500724, 7505140540,

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 300 करोड़ रुपये का घोटाला, विजिलेंस जांच में हुई पुष्टि

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999