

हल्द्वानी: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने कांग्रेस नेताओं द्वारा अधिकारियों को धमकाने के कथित प्रयासों की कड़ी आलोचना की है। डॉ. डब्बू ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में हमेशा गुंडों को बढ़ावा दिया और अब पिछले 15 वर्षों से सत्ता से बाहर होने के बाद फिर अन्य सहारे से सत्ता में आने का सपना देख रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है और अधिकारी ईमानदारी से अपना काम करते हैं, वे किसी भी राजनीतिक या आपराधिक दबाव में नहीं आते। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार का गैरकानूनी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो।डॉ. डब्बू ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ का प्रयास कर रही है, लेकिन सफल नहीं हो पा रही है। निराशा में कांग्रेस नेता फिर से अपने पुराने धमकाने वाले रवैये पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस का दोबारा सत्ता में आना अब नामुमकिन है, क्योंकि युवा मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जनता के बीच रहकर आपदा के समय भी उनके दुख-दर्द बांटते हुए लगातार विकास कार्य आगे बढ़ा रहे हैं।डॉ. डब्बू ने दावा किया कि जनता कांग्रेस की इस राजनीति को भली-भांति समझ चुकी है और आने वाले समय में पार्टी का राज्य से और अधिक सफाया होगा।