मंडवा झंगोरा, चौलाई, सोयाबीन का समर्थन मूल्य सरकार ने किया घोषित,इस तरह से बेच सकते हैं अपनी बहुमूल्य उपज

खबर शेयर करें -

राज्य सरकार द्वारा किसानों की पारम्परिक फसल मंडवा, झंगोरा, चौलाई,सोयाबीन का समर्थन मूल्य घोषित किया है। इस वर्ष जनपद के आठ केंद्रों में किसानों की उपज का क्रय किया जाएगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मिलेट मिशन योजना के तहत उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों से मंडवा,झंगोरा और अन्य उत्पाद क्रय किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मंडवा का समर्थन मूल्य 27 रुपये प्रति किलो एवं झंगोरा 25 रुपये, चौलाई 50 रुपये और सोयाबीन 40 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा जनपद की आठ बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति लिमिटेड में खोले गए आठ क्रय केंद्र नेताला, मातली,बड़ेथ,गेंवला, चिन्याली, नगाणगांव,गंगटाड़ी, देवढुंग में किसान निर्धारित मूल्य में अपनी उपज बेच सकते है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में मंडवा 355.13 कुंतल,झंगोरा 99.51 कुंतल, सोयाबीन 9 कुंतल, चौलाई 192.6 कुंतल समिति के माध्यम से क्रय किया गया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  निराश्रित गोबंशीय पशुओं को आश्रय देने के लिए गौशाला की स्थापना उसके संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999